उत्तराखण्डदेहरादून

युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगी करने वाला इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की  एसटीएफ ने शुक्रवार को फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं को नौकरी का लालच देकर ठगी करने के मामले में एक इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है।

Ad

जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले आई 4सी के पोर्टल पर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, दिल्ली आदि राज्यों से एक ही प्रकार की लगभग 30 शिकायतें मिली।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से शुरू, मतदान केंद्रों पर पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद

सामने आया कि नंदा की चौकी, प्रेमनगर क्षेत्र से एक साइबर ठग अपनी फर्जी बेवसाइट न्यूट्रिनो लैब के जरिए देशभर में कई युवाओं से धोखाधड़ी कर रहा था। इन शिकायतों का संज्ञान लेकर एसटीएफ की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की।

ऑनलाइन पोर्टल 1930 पर प्राप्त शिकायतों में दर्ज साइबर ठग के मोबाइल नंबरों और बैंक खातों को जांचा गया। पीड़ितों से भी बात की गई। सामने आया कि ठगी करने वाला छात्र प्रेमनगर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्डन ब्रिज इन्वेस्टमेंट के नाम पर वेबसाइट बनाकर 46 लाख की ठगी, साइबर अपराध थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

आरोपी युवक कृपाल शर्मा निवासी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद उसकी तलाश की गई। शुक्रवार को एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉