जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में लगी आग, आठ लोगों की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया


जयपुर:- राजधानी जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मान सिंह अस्पताल में रविवार देर रात लगी आग में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के आईसीयू वार्ड के समीप स्थित एक ब्लॉक में देर रात करीब साढ़े बारह बजे के आसपास लगी। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। देखते ही देखते धुआं पूरे वार्ड में फैल गया, जिससे वहां भर्ती मरीजों का दम घुटने लगा। अस्पताल प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया। दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, धुएं के कारण कई मरीजों को समय पर बाहर नहीं निकाला जा सका। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आग की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यही प्रार्थना है।”
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी हादसे पर शोक जताया और राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने की मांग की।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीमें आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच करने में जुटी हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, आग इलेक्ट्रिक पैनल से शुरू होकर तेजी से फैल गई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूरे भवन की विद्युत प्रणाली की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और सभी घायलों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है।











