उत्तराखण्ड

निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह

नैनीताल/ रुद्रपुर/ रामनगर/ भीमताल

Ad

सभी शहरों में मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ। युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखते बन रहा है शुरुआती 2 घंटे में 10:00 बजे तक रामनगर में मतदान 10.50 प्रतिशत, नैनीताल में 9.70, भीमताल में 11.06, और भवाली में 10.6 और रुद्रपुर में करीब 12 प्रतिशत मतदान  हुआ है, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया फिलहाल किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉