उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर
बाजपुर में पिता ने अपने ही 13 वर्षीय बेटे को लोहे से वार कर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

बाजपुर में पिता ने अपने 13 वर्षीय पुत्र को लोहे से वार कर हत्या कर दी, इसके बाद शव घर में ही दफनाने के लिए गड्ढा खोदते वक्त एक महिला ने देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया.. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है…
मां बाप के होते हुए भी विवेक अनाथ जिंदगी जी रहा था
विवेक तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था। उसकी मां पिता प्रेम शंकर के नशे की प्रवृत्ति से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थी..तबसे तीनों बच्चे काशीपुर के अनाथालय में रहते है।
विवेक की बुआ पिछले एक माह से सुल्तानपुर पट्टी आई थी.. जिस पर विवेक भी अपने घर पर आया था…आज सुबह ही उसकी बुआ वापिस अपने घर गई, और आज उसकी हत्या हो गई।







