उत्तराखण्डदेहरादून

विद्युत दरों में हुई बढ़ोतरी, नई दरें 1 अप्रैल से लागू, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 5.62 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को झटका लगा है। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। इससे आम उपभोक्ताओं के साथ ही औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा।

राज्य के 4.64 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं को भी महंगाई की मार झेलनी होगी। उनकी बिजली दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों का किया औचक निरीक्षण, अवैध रूप से संचालित बंगाली क्लीनिक को कराया बंद

विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली दरों में बढ़ोतरी से घरेलू बजट पर भी असर पड़ेगा, जबकि उद्योगों की उत्पादन लागत भी बढ़ेगी। खासकर किसानों और ईवी चार्जिंग स्टेशनों पर इसका सीधा प्रभाव देखने को मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉