उत्तराखण्डनैनीताल

आईवीएफ कैंप का किया आयोजन, मरीजों को दिया निशुल्क परामर्श, कई लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन


हल्द्वानी:- मुखानी स्थित तिवारी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर (जयश्री तिवारी हॉस्पिटल) और डॉ लता जोशी के सौजन्य से जमुना अस्पताल खटीमा में  निःसंतान दम्पतियों के लिए नि:शुल्क आईवीएफ कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में काफी मरीजों का चेकअप किया गया, इसके अलावा कई मरीजों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया। जय श्री अस्पताल की वरिष्ठ आईवीएफ विशेषज्ञ उषा जोशी ने सभी मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया और आईवीएफ के बारे में जानकारी दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉