कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने की जनसुनवाई, ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही किया निस्तारण

हल्द्वानी:- कुमाऊं कमिश्नर/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई में सभी लोगों को की समस्या को सुना और मौके पर ही ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण किया। जनसुनवाई में पारिवारिक विवाद, पैत्रिक सम्पत्ति में नाम दर्ज कराने, अतिक्रमण, विद्युत पोल शिफ्ट कराने, के सम्बन्ध में समस्यायें आई। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायत भूमि विवाद से सम्बन्धित आई।


वर्षाकाल में सांप के काटने की घटना एवं उपचार के सम्बन्ध में आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अरूण जोशी को कार्यालय में तलब किया जिस पर डा. जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय में दो से तीन मामले सांप के काटने के प्रतिदिन आते हैं और रोगियों का उपचार बेहतर तरीके से किया जा रहा है चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।आयुक्त ने आमजनता से अपील की है कि सर्प दंश से बचाव के लिए घर के आसपास सफाई रखें, सांप के काटने पर किसी भी प्रकार की झाड़फूक, या ब्लेड से कट लगाना इस प्रकार की कार्यवाही न करें, समय बर्वाद न करें शीघ्र चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होंने कहा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है और लोगों को बेहतर उपचार भी मिल रहा है।

जनसुनवाई में ढोलक बस्ती निवासी ताजो जो मानसिक तौर पर बीमार है सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती है उनका आयुष्मान कार्ड भी नही बना है और वह गरीब है। उनके द्वारा आयुक्त से अनुरोध किया कि इनका मानसिक उपचार सुशीला तिवारी में किया जाए। जिस पर आयुक्त ने प्राचार्य अरूण जोशी को उपचार हेतु निर्देश दिये, इस सम्बन्ध में डा. जोशी ने बताया कि इनका उपचार चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम निशुल्क किया जायेगा।

हरप्रीत कौर निवासी सुभाष नगर ने बताया कि उनके पति एयरफोर्स में कार्यरत थे सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने यूके में नौकरी की वहां से रिटारमेंट के पश्चात उन्हे लगभग 55 डालर पेंशन मिलती थी, डाक के माध्यम से चैक बाई पोस्ट आता है, लेकिन पोस्ट आफिस द्वारा छः माह के चैक उन्हें नहीं दिये उनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। आयुक्त ने पोस्टमास्टर एवं सम्बन्धित पोस्टमैन को तलब किया उनके द्वारा बताया गया कि श्रीमती कौर ने जो पता दुर्गासिटी सेंटर दुकान का दिया था वह दुकान इनके द्वारा बेच दी गई थी इसलिए चैक सम्बन्धित पते पर नहीं पहुंच पाये। जिस पर आयुक्त ने पोस्टमास्टर को नये पते पर चैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मानसी निवासी द्वाराहाट ने बताया कि उनके द्वारा निजी कालेज में मैनेजमेंट कोर्स हेतु आवेदन किया था और धनराशि 31 हजार जमा की गई। उन्होंने बताया कि उनका राजकीय मैनेजमेंट कालेज मे सलेक्शन होने के उपरान्त धनराशि वापस मांगी गई लेकिन धनराशि 50 प्रतिशत ही वापस की गई। जिस पर आयुक्त ने मैनेजमेंट कालेज के प्रबन्धक को तलब कर बाकि धनराशि तत्काल वापस कराने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में घनश्याम अग्रवाल निवासी हल्द्वानी ने धोखे से ली गई धनराशि वापस दिलाने, संध्या निवासी काठगोदाम ने बताया कि ओटीपी के माध्यम से उनके खाते से धनराशि निकाल ली गई है जिसे वापस दिलाने की मांग की गई, मायादेवी निवासी मल्ला गोरखपुर ने भवन की सील खुलवाने की मांग की। इस सम्बन्ध में आयुक्त ने सम्बंधितों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान आयुक्त कुमाऊं ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में लगातार जनसुनवाई की जा रही है और लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भी आम जनता की समस्याओं को जनसुनवाई के माध्यम से निस्तारित करें।









