उत्तराखण्डनैनीताल
चार दिनों से लापता छात्रा की लोकेशन दिल्ली में, पुलिस टीम दिल्ली रवाना

हल्द्वानी। बीते चार दिनों से लापता कक्षा 10 की छात्रा के मोबाइल की अंतिम लोकेशन दिल्ली में मिली है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। मुखानी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि चार अक्तूबर की सुबह उनकी बेटी घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद वह स्कूल नहीं पहुंची और न ही घर लौटी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में छात्रा एक किशोर के साथ जाती दिखी है। जांच में पता चला कि किशोर भी उसी स्कूल में 11वीं का छात्र है। पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसने छात्रा को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था। इसके बाद वह दिल्ली निकल गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा अपनी मां का मोबाइल लेकर गई है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई है।