उत्तराखण्ड

बारिश के चलते उत्तराखंड के कई मार्ग बाधित, ज्योर्तिमठ-मलारी मार्ग पर यातायात ठप, हल्द्वानी-चोरगलिया-सितारगंज मार्ग भी प्रभावित

Ad

देहरादून/हल्द्वानी:-  लगातार हो रही बारिश के चलते  उत्तराखंड के कई मार्ग बाधित हो गए हैं। ज्योतिर्मठ–मलारी मार्ग पर तमक नाला का पुल बह जाने से यातायात ठप हो गया है। वहीं शेर नाला और सूर्या नाला में जल प्रवाह बढ़ने से हल्द्वानी–चोरगलिया–सितारगंज राज्य मार्ग भी प्रभावित हुआ है।

Ad

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और निगरानी में आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश में कुल 1827 स्थानों पर सड़कें बाधित हुईं थीं। इनमें से 1747 सड़कों को खोल दिया गया है, जबकि 80 पर कार्यवाही तेजी से जारी है। इस प्रकार 95.62 प्रतिशत मार्गों पर यातायात बहाल हो चुका है।

जहां-जहां मलबा आने की संभावना थी, वहां पहले से ही जेसीबी मशीनें और संसाधन तैनात कर दिए गए थे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि सड़क बंद होने पर तुरंत कार्यवाही शुरू की जाए। इसके परिणाम स्वरूप प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों को तेज़ी से खोलकर लोगों को राहत दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति नैनीताल राजभवन के स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची, राजभवन नैनीताल के वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री धामी स्वयं लगातार आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, पानी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बहाल करने के लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉