उत्तराखण्डखेल/मनोरंजननैनीताल
आज हल्द्वानी से मशाल यात्रा शुरू, 35 दिनों में लगभग 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी यात्रा

38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का पूरे राज्य को गौरव महसूस कराने राज्य के लिए आज हल्द्वानी से मशाल यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। जिसका 35 दिनों का रूट प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान मशाल राज्य के सभी 13 जिलों में 99 स्थानों से गुजरेगी और लगभग 3823 किलोमीटर का सफर करेगी। मशाल रैली का समापन अगली 27 जनवरी को होगा। उसके अगले दिन, यानी 28 35 दिनों मे जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। मशाल सबसे ज्यादा अल्मोड़ा और पौड़ी जिले के स्थानों को कवर करेगी। एक जिले में लगभग दो से तीन दिन तक घूमेगी।







