उत्तराखण्डनैनीताल

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही: एसओजी ने अवैध चरस व बेतालघाट पुलिस ने गांजे के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल सीज

Ad

हल्द्वानी/ नैनीताल:-  ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी कांस्टेबल एसओजी प्रभारी को अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad

    इसी क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा दो अलग-अलग सफल कार्यवाहियां की गई।

Ad

1- एसओजी/हल्द्वानी – पंचायत घर के पास से 944 ग्राम अवैध चरस बरामद

     एसपी सिटी प्रकाश चंद्र एवं सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, एसओजी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में एसओजी एवं हल्द्वानी पुलिस द्वारा पंचायत घर के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूए 04 बी 1500 से अभियुक्त रविंद्र आर्य उर्फ रवि पुत्र प्रीतम निवासी प्रेमपुर लोसज्ञानी आनंदपुर मुखानी, हल्द्वानी के कब्जे से 944 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹1,88,000/-)बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती के अवसर पर विधानसभा के विशेष सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया संबोधित, महिला सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की

पुलिस टीम में निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक फिरोज एसओजी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी टीपी नगर, कांस्टेबल अरुण राठौर एसओजी,कांस्टेबल संतोष बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा एसओजी, कांस्टेबल नीरज एसओजी

2- बेतालघाट – 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद

    थानाध्यक्ष बेतालघाट  विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल से लगभग 100 मीटर पहले चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक उर्फ दीपक दिवाकर निवासी पंजाबी कॉलोनी, गुल्लर घट्टी थाना रामनगर जनपद नैनीताल (उम्र 19 वर्ष) के कब्जे से 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूके19 बी 3583 पल्सर एन-160 को भी सीज किया गया।
   अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में FIR संख्या 13/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसकेएम कप-7 का शानदार समापन, एसकेएम स्कूल रनर-अप व सेंट थेरेसा व यूनिवर्सल ने जीती ट्रॉफी

पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरि राम, कांस्टेबल दीपक सिंह रावत, कांस्टेबल दीपक सिंह सामंत शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉