उत्तराखण्डनैनीताल

360 करोड़ की लागत से बनेगा नमो भवन, मार्च में होंगे टेंडर, एक ही छत के नीचे मिलेंगे तमाम सुविधाएं

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए नमो भवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्किंग सरकारी भवन और अन्य सुविधाओं के साथ ही अब यहां  बुजुर्गों और बच्चों के लिए भी तमाम तरह की सुविधाएं मिलने जा रही हैं, जो इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का एक जरूरी हिस्सा बनने जा रहा है। महापौर गजराज बिष्ट ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड से बहुत लगाव है। इसीलिए उन्होंने उत्तराखंड के कुमाऊं द्वार हल्द्वानी के विकास कार्यों के लिए 2200 करोड़ रूपयों की सौगात दी है।

नमो भवन 360 करोड़ रुपए से बन रहा है। मार्च माह में इसके टेंडर हैं। इसी योजना के तहत हल्द्वानी में सात मंजिला इमारत बनेगी जिसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ही नमो भवन रखा जा रहा है। नमो भवन में हल्द्वानी का एसडीएम कोर्ट, रजिस्टार ऑफिस के साथ ही तहसील भी शिफ्ट होगी। रोडवेज बस अड्डा भी नमो भवन के भीतर ही होगा और यहां 18 सिटी बसों के लिए बस अड्डा भी बनाया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी भवन के नीचे 600 वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी। इसके अलावा यहां एक पुलिस कंट्रोल रूम भी होगा जहां से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट की तबीयत बिगड़ी, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

महापौर गजराज सिंह बिष्ट का कहना था कि बुजुर्गों और विद्यार्थियों का भी उन्हें बहुत ज्यादा ध्यान है, इसलिए बुजुर्गों के बैठने के लिए नमो भवन में एक अलग से स्थान बनाया जा रहा है। बच्चों के लिए नमो भवन के भीतर एक लाइब्रेरी होगी। उन्होंने बताया कि नमो भवन बनने के बाद अपने कार्यों के लिए लोगों को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा और एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉