उत्तराखण्डनैनीताल

नवाबी रोड अब अटल मार्ग और पनचक्की आईटीआई रोड गुरु गोलवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा, मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने साइन बोर्ड लगाकर किया उद्घाटन

हल्द्वानी। उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश में 18 स्थानों के नाम परिवर्तन किए हैं इनमें दो मार्ग हल्द्वानी के नबाबी रोड और पंचक्की रोड का नाम भी परिवर्तन किया है, आज गुरुवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने इन दोनों सड़कों पर नए नामों के साइन बोर्ड लगाए हैं। ह मेयर गजराज़ बिष्ट की उपस्थिति में दोनों सड़कों पर नवाबी रोड पर अटल मार्ग और पंचक्की रोड पर गुरु गोलवलकर मार्ग का साइन बोर्ड लगाया गया है।

जिसके बाद अब नबाबी रोड का नाम बदलकर अब अटल मार्ग और पंचक्की-आईटीआई रोड का नाम अब गुरु गोलवलकर मार्ग हो गया है। इस मौके पर मेयर गजराज़ सिंह बिष्ट ने कहा की शहर के अंदर की अन्य सड़कों के नाम भी बहुत जल्द बदले जाएंगे। जिसको लेकर नगर निगम ने अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉