राष्ट्रीय

अब एटीएम से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा, बढ़ सकते हैं ट्रांजैक्शन शुल्क

नई दिल्ली: अगर एटीएम से नियमित रूप  से कैश निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। जल्द ही एटीएम से पैसे निकालने पर आपका खर्च बढ़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन फीस और इंटरचेंज चार्ज में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहा है।

Ad

हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मौजूदा नियमों में बदलाव की सिफारिश की है और सुझाव दिया है कि महीने में 5 मुफ्त लेनदेन के बाद ग्राहकों से प्रति ट्रांजेक्शन ₹21 की बजाय ₹22 शुल्क वसूला जाए। इसके अलावा, एटीएम इंटरचेंज फीस को भी ₹17 से बढ़ाकर ₹19 करने का प्रस्ताव दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी 19 अप्रैल को कटरा श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

बढ़ती लागत का अस

रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों और व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटरों का कहना है कि बढ़ती महंगाई और पिछले दो वर्षों में 1.5-2 प्रतिशत तक उधार लागत बढ़ने के कारण एटीएम संचालन महंगा हो गया है। खासतौर पर नॉन-मेट्रो शहरों में ट्रांसपोर्टेशन और कैश रीप्लेनिशमेंट का खर्च तेजी से बढ़ा है।

NPCI की इस सिफारिश पर बैंक और एटीएम ऑपरेटर सहमत हैं, लेकिन अब तक RBI और NPCI की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी 19 अप्रैल को कटरा श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

ग्राहकों पर पड़ेगा अतिरिक्त शुल्क का बो

इस प्रस्ताव के लागू होने पर ग्राहकों को हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन के बाद अतिरिक्त शुल्क का बोझ उठाना पड़ सकता है। ऐसे में डिजिटल पेमेंट की ओर ग्राहकों का रुझान बढ़ने की संभावना है।

डिजिटल पेमेंट का अधिक उपयोग करे
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहकों को अब अपने कैश ट्रांजेक्शन की बेहतर योजना बनानी चाहिए और डिजिटल पेमेंट का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉