उत्तराखण्डपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ नगर निगम भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल बनी पहली मेयर

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल को पहली मेयर बनने का मौका मिला है। कड़े मुकाबले में कांग्रेस की बागी प्रत्याशी मोनिका महर को अंतिम राउंड में मात्र 17 मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल को 9466 और निर्दलीय मोनिका महर को 9449 मत मिले। कांग्रेस की प्रत्याशी अंजू लुंगी को 3389 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि कल्पना देवलाल भाजपा के जिला महामंत्री राजेश देवलाल की पत्नी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉