जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में


नयी दिल्ली :- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को सुबह सिविल लाइंस स्थित उनके कार्यालय पर आयोजित ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाईजी के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा, एक व्यक्ति ने आज ‘जन सुनवाई’ के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
बताया गया कि आज सुबह जन सुनवाई’ के दौरान मुख्यमंत्री हमेशा की तरह लोगों से बातचीत कर रही थीं। तभी एक व्यक्ति उनके पास आया, उन्हें कुछ कागज दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश की।
बताया गया कि वह अभी आराम कर रही हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने निर्धारित कार्यक्रम रद्द नहीं करेंगी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गृह मंत्रालय (एमएचए) को घटना की जानकारी दे दी गई है।









