पुलिस ने चेकिंग के दौरान 60 टिन अवैध लीसा किया बरामद

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने दीपावली त्योहार पर नाकेबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी में अशोका लीलेंड वाहन में अवैध रूप से लाया जा रहा 60 टिन लीसा बरामद किया है। बरामद लीसे की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चला रहे बागेश्वर के कपकोट के रथल गांव के निवासी 37 वर्षीय चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम पुलिस दीपावली त्योहार पर अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह जगह नाके लगाकर आने जानो वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में आईटीबीपी ट्रांजिट कैंप के पास एक नाका लगाया गया था।
इसी नाके पर पुलिस की टीम ने पहाड़ से आ रहे अशोका लीलैंड यूके 19सीए 1346 वाहन को तलाशी के लिए रोका। वाहन से साठ टिन लीसा बरामद हुआ। ट्रक चालक से जब पुलिस ने इस लीसे के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका।







