उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

अन्य प्रदेशों से आकर बिना सत्यापन बाजार में फड़ लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से आकर बिना सत्यापन के साप्ताहिक बंदी के दिन रुद्रपुर बाजार में गर्म कपड़ों के फड़ लगाने वालों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बगैर सत्यापन के फड़ लगाने वाले नौ लोगों का पुलिस एक्ट में चालान काटा। साथ ही बाहर से आकर कारोबार करने वाले लोगों को पुलिस सत्यापन कराने की नसीहत दी। सोमवार को बाजार क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी रहती है। वहीं सीमावर्ती यूपी क्षेत्रों से आकर बाजार क्षेत्रों कई व्यापारी कारोबार करने के लिए फड़ लगाने लगे हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी प्रभारी होशियार सिंह को पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार क्षेत्र में जाकर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस पर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया।

इस दौरान पुलिस नौ लोग बिना सत्यापन के फड़ लगाकर कारोबार करते मिले। इस पर पुलिस ने आधार कार्ड चेक किए और बिना सत्यापन के कारोबार कर रहे फड़ कारोबारियों के पुलिस एक्ट के तहत चालान काटे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ऐसे फड़ लगाने वाले व्यापारी अपने निवास स्थान के थाना-चौकी क्षेत्रों से पुलिस की सत्यापन रिपोर्ट लेकर आएगा और इसका सत्यापन संबंधित थाना-चौकी पुलिस करेगी। उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन के सोमवार बाजार में फड़ नहीं लगाने दिया जाएगा। ऐसे में कई बार असामाजिक और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के कारोबार की आढ़ में अपराध में लिप्त होने की संभावना रहती है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉