उत्तराखण्ड

नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी पर,आरक्षण की अधिसूचना को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन हो सकती है जारी

नगर निकायों में चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, वहीं अभी राज्य में आरक्षण की अन्तिम सूची को लेकर कयास लगाई जा रहे हैं रहे हैं। आरक्षण के बाद भाजपा और कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगें।

Ad

सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों में पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी करेंगे।

अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को शुक्रवार को पत्र भेज कर कहा गया कि रविवार तक नगर निकायों में वार्ड सदस्य व पार्षद पदों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर सात दिन में आपत्तियों का निराकरण करें और रिपोर्ट निदेशालय को भेजें। ओबीसी आरक्षण एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से निर्धारित करना होगा। निदेशालय के स्तर से नगर निगम मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की अंतिम अधूिसचना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। एक- दो दिन में इनकी अधिसूचना जारी हो जाएगी। शहरी विकास निदेशालय ने निकायों में वार्ड सदस्य एवं पार्षद पदों के आरक्षण की समय सीमा जारी कर दी है। सभी जिलाधिकारियों को इस टाइमलाइन में आरक्षण निर्धारण करना होगा। अपर निदेशक डॉ. ललित नारायण मिश्रा के मुताबिक, डीएम के स्तर से 14 दिसंबर को निकायों में आरक्षण की अन्तिम अधिसूचना जारी होने के बाद 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच इन पर आपत्तियां प्राप्त की जा सकेंगी। 22 दिसंबर को जिलाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट शहरी विकास निदेशालय को भेजनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अब शहर, स्थानों और कस्बों के पुराने नाम बदल कर रखे नए नाम, नवाबी रोड कहलायेगा अटल मार्ग, सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी

वहीं प्रदेश मे राजनैतिक दल भी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं। भाजपा ने तो अपने प्रभारी भी बना दिये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉