उत्तराखण्डनैनीताल

पुनर्नवा महिला समिति ने विद्यार्थियों को किए बैग वितरित

Ad

  हल्द्वानी:- जरूरतमंद व निर्धन बच्चों को आकृति सोसाइटी के द्वारा निःशुल्क सायंकालीन कक्षाओं में शिक्षा, क्राफ्ट, नृत्य, गीत आदि सिखाया जाता है।

पुनर्नवा महिला समिति ने इन विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार स्कूल बैग एवं जलपान सामग्री उपलब्ध करायी। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

Ad

कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष कुसुम दीगारी, करन वीर, गीता बिष्ट एवं कोमल के साथ-साथ पुनर्नवा महिला समिति की अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, यशोदा रावत एवं मंजू बनकोटी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि ऋण सहकारी समिति में अनियमिता के मामले में जिलाधिकारी ने कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर कराने के दिए निर्देश, कहा किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉