उत्तराखण्डदेहरादून

स्वास्थ्य विभाग में 287 पदों पर चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

Ad

देहरादून:- उत्तराखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी जल्द दूर होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्साधिकारियों के 287 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। शासन ने इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है।

इनमें 231 पद सीधी भर्ती के लिए और 56 पद बैकलॉग के तहत शामिल हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

Ad

उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति  प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए, ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉