उत्तराखण्ड

दुखद: सर्जन डॉ. बनकोटी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, अंत्येष्टि आज

हल्द्वानी। शहर के जाने माने सर्जन डा. धीरेंद्र बनकोटी के इकलौते पुत्र हिमांशु की बीती रात मध्य प्रदेश के भोपाल में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक का शव आज हल्द्वानी पहुंच गया। इस हादसे से डा. धीरेंद्र बनकोटी गहरे सदमे में है।
मृतक हिमांशु ने कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक परीक्षा उत्तीर्ण की थी, वह पूना स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर पद पर नियुक्त हो गये थे। बताया गया कि हिमांशु प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान कर बाइक से पूना लौट रहे थे कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हिमांशु की अत्येंष्टि आज चित्रशिला घाट रानीबाग में होगी।  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉