उत्तराखण्डनैनीताल
राष्ट्रपति मंजूरी के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मेहरा बने उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश, बार एसोसिएशन ने दी बधाई

नैनीताल। केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्रालय ने राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ले वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। देश के कानून मंत्री ने बुधवार देर शाम एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जज बनने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बधाई दी है।
बता दें कि आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की संस्तुति सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने अक्टूबर 2023 में की थी। वे उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। वे सिविल सर्विस और राजस्व सहित संवैधानिक मामलों के जानकार हैं। नैनीताल में जन्मे आलोक के पिता स्व. गोपाल सिंह मेहरा जाने-माने वकील और उत्तराखंड बार काउंसिल के संस्थापक भी रहे।