उत्तराखण्डदेहरादून

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्द्धन प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त, 1 अप्रैल से पदभार ग्रहण करेंगे

Ad

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्द्धन (आईएएस1992) को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का निर्णय लिया है और उन्हें 1 अप्रैल, 2025 से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad

इस संबंध में प्रशासनिक विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया, जिसमें अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत आनंद वर्द्धन को पदोन्नति देकर मुख्य सचिव नियुक्त करने की जानकारी दी गई है। शासनादेश के अनुसार, वह 1 अप्रैल से नए पद पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। यह आदेश रीना जोशी द्वारा जारी किया गया, जिसमें निर्देश दिया गया है कि आनंद वर्द्धन को कार्यहित में उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। इस आदेश की प्रति संबंधित विभागों को सूचनार्थ भेजी गई है।

आनंद वर्द्धन, उत्तराखंड कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वे अपर मुख्य सचिव के रूप में महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। उनकी नियुक्ति को राज्य प्रशासन में अनुभव और दक्षता को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉