उत्तराखण्डदेहरादून

वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी डॉ. पराग मधुकर धकाते को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून:- वरिष्ठ एवं तेज तर्रार आईएफएस अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते को उनकी कर्मठता एवं वन के मामलों की महत्वपूर्ण जानकारी के चलते कैबिनेट ने एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया है। बैठक के बाद उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में भूमि हस्तांरण, वन भूमि, पर्यावरण एवं हरिधाम विकास की जिम्मेदारी दी है। कई समय से इन मामलों के अटकने की वजह से चिंता व्यक्त की गई।
जिसके बाद मुख्यमंत्री की बैठक उपरोक्त निर्णय लिया गया।
डॉ. पराग मधुकर धकाते एक वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पूर्व में उत्तराखंड में वन क्षेत्रों में धार्मिक निर्माण और अतिक्रमण की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्य किया है। उन्होंने वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके अतिरिक्त, फरवरी 2024 में उन्हें उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव का प्रभार भी सौंपा गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉