उत्तराखण्डनैनीताल
कृष्णा हॉस्पिटल में कल विश्व हृदय दिवस पर जांचों में विशेष छूट, जीवन रक्षक प्रक्रिया सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

हल्द्वानी:- कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. रमनदीप सिंह आहुजा से परामर्श हेतु आये रोंगियो की लिपिड प्रोफाइल,एचबीए 1सी, ब्लड शुगर और ईसीजी की जाँचें निःशुल्क की जायेंगी। इसके अलावा 2डी ईको, टीएमटी, सीबीसी, केएफटी, एलएफटी की जाँच पर 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
इस मौके पर अस्पताल आये हुये रोगियों एंव तीमारदारों को जीवन रक्षक प्रक्रिया सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जो दिल का दौरा पड़ने या सांस रूकने की स्थिति में की जाती है।