विश्वप्रांगण आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्द्वानी के नाड़ी वैद्य डॉ राहुल गुप्ता का ब्रह्मकुमारी वरदानी भवन लखनऊ में विशेष स्वागत, कैंसर की उत्पत्ति और रोकथाम के बारे में दी जानकारी, लगभग 150 लोग रहे उपस्थित


हल्द्वानी:- श्री विश्व प्रांगण आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सालय मुखानी हल्द्वानी के वरिष्ठ नाड़ी वैद्य डॉ राहुल गुप्ता का ब्रह्मकुमारी वरदानी भवन, जानकीपुरम विस्तार लखनऊ सेवा केंद्र में विशेष स्वागत किया गया।
केंद्र की ओर से प्राप्त औपचारिक आमंत्रण पर वैद्य राहुल गुप्ता ने आयुर्वेद जागरूकता हेतु आयोजित एक विशिष्ट सत्र का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।

वैद्य गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान कैंसर विषय पर लगभग तीन घंटे का गहन एवं आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने कैंसर की उत्पत्ति, रोकथाम, आयुर्वेदिक उपचार प्रणाली तथा जीवनशैली सुधारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उपस्थित लोगों ने उनके व्याख्यान को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
व्याख्यान उपरांत वैद्य राहुल गुप्ता ने केंद्र पर उपस्थित लोगों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना और उचित आयुर्वेदिक परामर्श दिया। प्रतिभागियों ने वैद्य जी द्वारा दिए गए सुझावों और मार्गदर्शन को अत्यंत लाभकारी बताया।
इस अवसर पर वैद्य गुप्ता के साथ भैषज्य कल्पक करन दीप भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन के संचालन, समन्वय एवं औषधीय व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्रह्मकुमारी प्रबंधन ने वैद्य राहुल गुप्ता के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके आगमन से आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरूकता को नई दिशा मिली है।










