उत्तराखण्डनैनीताल
रेलवे भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर, एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी स्वयं सुरक्षा की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा


हल्द्वानी:- रेलवे की भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले का इंतजार है, इससे पहले नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं क्षेत्र की सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और वह हर व्यवस्था को बारीकी से देख रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह का तनाव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फील्ड में तैनाती और निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी तथा थानाध्यक्ष सुशील जोशी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं।










