उत्तराखण्डनैनीताल

भुजियाघाट के दोगड़ा में नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट का एसएसपी नैनीताल ने किया उद्घाटन, स्थानीय जनता एवं प्रतिनिधियों ने की सराहना

Ad

नैनीताल:- विगत वर्षों से स्थानीय व जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग थी कि भुजियाघाट क्षेत्र में एक चौकी खोली जाय ताकि क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में गलत गतिविधियों पर रोक लग सके व क्षेत्र को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Ad

जिसे मद्देनजर रखते हुए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल ने डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल को चेक पोस्ट हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए गए।  एसपी क्राइम ने स्थानीय लोगों से परस्पर वार्ता एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल द्वारा भुजियाघाट क्षेत्र की संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए अथक प्रयासों से चेक पोस्ट हेतु उपर्युक्त स्थान चिन्हीकरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के कारोबार पर प्रहार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा किया दर्ज

आज 9 अक्टूबर को एसएसपी नैनीताल द्वारा काया आयुर्वेदिक कॉलेज दोगड़ा के सहयोग से भुजिया घाट स्थित दोगड़ा में चैक पोस्ट स्थापित किया गया।

उक्त चेक पोस्ट में अपर उपनिरीक्षक  सुनील कुमार व चार अन्य कर्मचारियों की तैनाती की गई है। स्थानीय लोगों एवं जनता प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस विभाग के इस कदम की सराहना की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कई वाहनों का किया निरीक्षण, खोया और दूध के लिए नमूने, जांच हेतु सैंपल भेजे

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान काया मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा नशे के संबंध में जागरूकता हेतु नुक्क्ड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

उद्घाटन के दौरान सीओ नैनीताल अमित कुमार थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल, काया मेडिकल कॉलेज के एमडी अशोक पाल एवं घनश्याम तिवारी , जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल, ग्राम प्रधान मुन्नी जीना, कुंदन सिंह जीना, बीडीसी पंकज सूर्या, प्रधान कमल जंतवाल, शेखर भट्ट समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉