उत्तराखण्डनैनीताल

कड़े पहरे में चल रही स्नातक स्तरीय परीक्षा, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं ले रहे हैं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा 

Ad

हल्द्वानी:-  आज 21 सितम्बर को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय लिखित प्रतियोगिता परीक्षा जनपद नैनीताल में कड़े सुरक्षा पहरे व सतर्क निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

Ad

एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं नैनी वैली, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्वीन्स पब्लिक स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर ड्यूटी कर रहे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

■ परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहकर अपनी ड्यूटी करने के कड़े निर्देश दिए गए ।

■ सघन चेकिंग अभियान के तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई।

■ जनपद एलआईयू एवं एसओजी लगातार सक्रिय रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बना रही है। साथ ही परीक्षा केंद्रों के भीतर सीसीटीवी कैमरों एवं वीडियो निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि ऋण सहकारी समिति में अनियमिता के मामले में जिलाधिकारी ने कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर कराने के दिए निर्देश, कहा किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं

■ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देशों पर नोडल अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
■  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की निष्पक्षता व पारदर्शिता किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉