उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

एसटीएफ ने की कार्रवाई: 52 लाख की हेरोइन के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Ad

रुद्रपुर:- एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने कार्यवाही करते हुए नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। उधमसिंहनगर जिले के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 52 लाख रूपये की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। यह तस्कर लालपुर व आसपास के क्षेत्र में स्मैक के व्यापार के लिए कुख्यात थाऔर काफी समय से एसटीएफ के रडार पर था।

Ad

एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड ने थाना किच्छा पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से करीब 174.6 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल रात को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही की और महिंद्रा फैक्ट्री के निकट एचपी पेट्रोल पंप के ठीक सामने खुले मैदान पर से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से कुल 174.6 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई ।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन लालपुर के अमन व दरऊ के सावेज उर्फ समीर नामक व्यक्ति से लेकर आया है तथा जिसको वह हल्द्वानी क्षेत्र के अर्जुन को बेचता है। एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।अभियुक्त भगवान दास कालरा, पुत्र- दयानंद, निवासी- आवास विकास, किच्छा, थाना- किच्छा, जनपद- उधम सिंह नगर का रहने वाला है। उसकी उम्र 62 वर्ष है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में रेड अलर्ट के चलते चेकिंग अभियान शुरू, होटल ढाबों पर चलाया चेकिंग अभियान, 413 लोगों का किया सत्यापन

एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी, थाना खटीमा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक बसंत प्रसाद, आरक्षी किशोर कुमार व मनोज कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉