उत्तराखण्डनैनीताल

नैनीताल से हल्द्वानी आ रही कार बल्दियाखान के पास खाई में गिरी, फिलहाल सभी लोग सुरक्षि

नैनीताल से हल्द्वानी आ रही एक कार बल्दियाखान के समीप खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर तीनों को अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार तल्लीताल क्षेत्र निवासी तीन युवक मंगलवार को कार से हल्द्वानी जा रहे थे। इस बीच करीब पौने तीन बजे बल्दियाखान के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर हल्द्वानी कृष्णा अस्पताल भिजवाया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि कार सवार घायल तल्लीताल धोबीघाट निवासी अंचन, करण चौधरी व अमन थे। फिलहाल सभी की हालत ठीक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर मौसम बदलने की संभावना, देहरादून समेत चार जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉