राष्ट्रीय

देशभर को कड़ाके की सर्दी का करना पड़ेगा अभी इंतजार, कुछ राज्यों में बारिश के आसार

नईदिल्ली। कड़ाके की सर्दी के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद अचानक से ठंड़ का असर तेज होगा।अभी 10-12 दिनों तक उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में इस दौरान तापमान में गिरावट की संभावना कम है। अधिकांश राज्यों में केवल सुबह-शाम के वक्त हल्की सर्दी पड़ रही है, लेकिन दिन के वक्त धूप लोगों को परेशान कर रही है।
अन्य दिनों की तरह दिल्ली में आज सुबह स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रहा और रात के समय भी ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है। साथ ही अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 17 डिग्री तक रहने के आसार हैं। 8 से 12 नवंबर के बीच भी तापमान में कोई ज्यादा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है।अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री और न्यूनतम 16-17 डिग्री के बीच रह सकता है। राजधानी में 10 से 12 नवंबर तक धुंध रहने के आसार हैं
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सुबह और शाम हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। इन राज्यों में आज तापमान 31-32 डिग्री के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम 16-17 डिग्री तक रहने की संभावना है। दूसरी तरफ मानसून देशभर से विदा ले चुका है, लेकिन कुछ दक्षिण राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है।मौसम विभाग के अनुसार, आज भी केरल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉