क्राइम/दुर्घटनाराष्ट्रीय

प्रेमी ने ससुराल से मायके आई दुल्हन की हत्या कर खुद को गोली मार कर जान दी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से दुखद खबर सामने आई है, यहां शादी के 4 दिन बाद  ससुराल से मायके आई दुल्हन की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। प्रेमिका की शादी होने से वह नाराज चल रहा था। मंगलवार सुबह दुल्हन ज्योति वर्मा घर के बाहर जा रही थी। तभी युवक उदयराज ने लड़की को रोक लिया, जब तक वह कुछ समझ पाती उसने तमंचा निकाला और गोली मार दी। फिर 500 मीटर दूर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना कोहडौर थाना क्षेत्र की है। गोली लगने से खून से लथपथ युवती वहीं गिर गई। चीख सुनकर घरवाले पहुंचे और उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल ले गए। वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

पिपरी खालसा के रहने वाले उदयराज वर्मा (24) का ज्योति वर्मा से 2 साल से अफेयर चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले राजी नहीं हुए। 4 दिन पहले ज्योति की शादी कर दी गई। सोमवार देर शाम ज्योति चौथे दिन अपने मायके आई थी। उदयराज को इसका पता चल गया। मंगलवार सुबह वह ज्योति के घर के बाहर घात लगाकर बैठ गया।

जैसे ही ज्योति घर से बाहर निकली, उसे गोली मार दी। लड़की की चीख सुनकर घरवाले आए, लेकिन तब तक वह भाग गया।
जहां ज्योति की हत्या की गई, उससे 500 मीटर दूर नहर के पास जाकर उदयराज ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उसका शव नहर में मिला। शव के पास मोबाइल फोन और 315 बोर तमंचा भी मिला।

यह भी पढ़ें 👉  1 मई से महंगा हो जाएगा एटीएम से कैश निकालना, भारतीय रिजर्व बैंक ने की इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी

ग्रामीणों ने बताया- गोली की आवाज सुनकर हम लोग भागते हुए मौके पर गए। देखा उदयराज ने खुद को गोली मार ली है। उदयराज, ज्योति के ननिहाल का बताया जा रहा है। ज्योति का ननिहाल पड़ोस के गांव में था। वहीं के युवक उदयराज से उसका करीब 7 साल से अफेयर चल रहा था। परिजनों के अनुसार, दोनों कक्षा 8 तक साथ पढ़ते थे। उदयराज उससे शादी करना चाहता था। लेकिन, ज्योति के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने ज्योति की शादी दूसरे युवक जीतेंद्र वर्मा कर दी।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया- शुरुआती जांच में यह मामला विवाह से जुड़ी रंजिश का है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉