उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल

दु:खद- भवाली के पास कर खाई में गिरी, एक की मौत


नैनीताल:-  भवाली से एक बहुत दर्दनाक  खबर सामने आ रही है यहां अल्मोड़ा हाईवे पर एक कार के गुरुवार सुबह खाई में गिरे होने की सूचना मिली तो पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान तथा पटवारी में मृतक की शिनाख्त की।
अल्मोड़ा हाईवे पर गिरी कार लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी दिलीप गुप्ता पुत्र बीपी गुप्ता के रूप में मृतक की शिनाख्त पटवारी शकील एवम प्रधान पंकज निगलटिया ने की।
लोगों की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरने के बाद मृतक के शव को रेस्क्यू पर सड़क पर लाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉