उत्तराखण्डनैनीताल

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन कल

हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कल शनिवार को हल्द्वानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क, नैनीताल रोड तक निकाली जायेगी और इसे ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित किया जायेगा।

Ad

तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का मुख्य उददेश्य पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान का सम्मान के साथ ही नागरिकों, समुदायों और क्षेत्रों में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना पैदा करना है।

यात्रा में प्रतिभाग करने हेतु मुख्यमंत्री श्री धामी 17 मई को प्रातः 7:30 बजे खटीमा से हैली हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 8:15 बजे एफटीआई हैलीपेड पहुंचेंगे। वहां कार से प्रातः 8:25 बजे मिनी स्टेडियम पहुंचकर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात 10:20 बजे गौलापार हैलीपेड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे। इस तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में पूर्व सैनिक, युवा, मातृशक्ति, स्कूली बच्चे, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, उच्च शिक्षा, एनसीसी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, बैणी सेना, व्यापार मंडल, एफटीआई, निजी कॉलेजों एवं आमजनमानस द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू ने विश्वास व्यक्त किया कि कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकलेगी इसमें हजारों नागरिकों की भागीदारी होगी उन्होंने कहा की इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर हर नागरिक सैनिकों का सम्मान करते हुए अपने को गौरवान्वित महसूस करेगा डॉ डब्बू ने कहा कि यात्रा सुबह 7:30 बजे मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से निकलकर शहीद पार्क में समाप्त होगी इस यात्रा में शहर के सभी नागरिक पूर्व सैनिक माताएं कर्मचारी बंधु विद्यार्थी हजारों की संख्या में भागीदारी करेंगे उन्होंने कहा कि लोगों में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साह का वातावरण है ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के हर नागरिक को अपनी सेना और अपने नेतृत्व पर गर्व महसूस हो रहा है पूरा देश अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाना चाहता है उन्होंने आम नागरिकों से समय पर पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉