उत्तराखंड सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए की बड़ी घोषणा, खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को किया दोगुना

उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को अब दोगुना कर दिया गया है। अब राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जितने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 12 लाख, आठ लाख और 6 लाख रुपए
दिए जायेंगे।
बताना चाहेंगे कि पहले राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत कांस्य पदक जितने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार 06, 04 और 03 लाख रुपए देती थी। इस यह प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी है, जिसका शासनादेश भी जारी हो चुका है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि धामी सरकार राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का मान बढ़ाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। प्रोत्साहन धनराशि बढ़ाने का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय समेत ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी 38 वें राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक पदक लाकर प्रदेश का नाम बढ़ाएं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहे है। जिसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं।








