उत्तराखण्डनैनीताल

बच्चों को स्कूल लेने जा रही वैन पलटी, चालक मामूली रूप से घायल

हल्द्वानी:- बरेली रोड में बच्चों को लेने जा रही स्कूल वैन तीव्र मोड़ में सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे पलट गई, सौभाग्य से वैन में कोई भी बच्चा सवार न होने के चलते बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, तथा चालक भी मामूली रूप से जख्मी हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग नौ बजे गोरापड़ाव सुनालपुर के किड्जी प्री स्कूल की वैन बच्चों को लेने जा रही थी, तभी तीव्र मोड़ में सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में वैन का अगला टायर गड्ढे में चला गया, जिसके बाद उक्त वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसमें ड्राइवर मामूली रूप से जख्मी हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉