उत्तराखण्डदेहरादून

विजिलेंस की टीम ने 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ad

उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान ने शनिवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई के तहत राजधानी दून की विजिलेंस टीम ने अपर सहायक अभियन्ता, पी.एम.जी.एस.वाई. कार्यालय कालसी, विकासनगर सुन्दर सिंह चौहान, को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि पी.एम.जी.एस.वाई. योजना के तहत बनी सड़क में शिकायतकर्ता के खेत के कटान का भुगतान करने के लिए आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी। जैसे ही शिकायत मिली, सतर्कता टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी के आवास पर तलाशी ली और उसकी चल-अचल सम्पत्ति के संबंध में विस्तृत पूछताछ शुरू की है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली अपडेट: बादल फटने से भीषण तबाही, 12 लोगों के लापता होने की पुष्टि, 15 से 20 गौशालाएं पूरी तरह ध्वस्त, दो महिलाओं और एक बच्चे को डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला
Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉