उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, पुलिस मौके पर पहुंची, शिनाख्त के प्रयास जारी

हल्द्वानी – बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला बाईपास रोड  स्लॉटर हाउस के करीब रेलवे ट्रेक पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  युवक कांग्रेस नेता हेमंत साहू और पार्षद धर्मवीर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेघर करने की साजिश का लगाया आरोप
Ad

पुलिस के अनुसार आज सुबह गुरुवार को करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है महिला की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के करीब है, लेकिन फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतका दिल्ली से काठगोदाम की ओर आ रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आई होगी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। साथ ही  महिला की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉