उत्तराखण्ड

प्रेमिका से विवाद के चलते युवक ने काटी अपने हाथ की नस, युवक अस्पताल में भर्ती

प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक का अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह बात प्रेमी को इस कदर बुरी लगी कि उसने खुद की जान लेने की सोच ली। गुस्से में तिलमिलाए प्रेमी ने ब्लेड से अपनी हाथ की नस काट दी जिससे वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए हैं, जहां उसका उपचार चल रहा है। ऋषिकेश के एक गांव निवासी युवक का कुछ सालों से क्षेत्र की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोनों आपस में मिले और उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद प्रेमिका वहां से चली गई। इससे गुस्साए प्रेमी ने ब्लेड से अपनी हाथ की नस काट दी। मौके पर हाथ से खून बहने लगा। इसके बाद युवक सीधे अपने घर चला गया। परिजन उसके हाथ से खून बहते देख हैरान हो गए। वह युवक को तुरंत अस्पताल लेकर गए। खून अधिक बहने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने कहा कि बीस वर्षीय युवक ने हाथ की नस काटी है। परिजनों ने पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉