उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिनैनीताल

200 साल पुराना शहर के बीचो-बीच स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर होगा शिफ्ट

| हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, शहर के बीचों बीच कालाढूंगी चौराहे पर स्थित 200 वर्ष पुराना कालू सिद्ध बाबा का मंदिर दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा। इसको लेकर आज शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार और मंदिर के महंत कालू गिरी महाराज के साथ हुई वार्ता के बाद आम सहमति बना ली गई है।

प्रशासन ने कहा है कि कालू सिद्ध मंदिर को बगल में ही शिफ्ट किया जाएगा और 12 मीटर सड़क चौड़ीकरण के साथ ही यहां पर एक फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाना भी प्रस्तावित है। जल्द ही मंदिर शिफ्टिंग का कार्य शुरू होगा। गौरतलब है कि मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण होना है। जिसके लिए प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाने और व्यवस्थाओं को बनाने में लगा हुआ है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉