श्रीराम हॉस्पिटल में एन्डोस्कोपी कर 3 साल की बच्ची के पेट से निकाला चाबी का गुच्छा


हल्द्वानी:- श्रीराम हॉस्पिटल के वरिष्ठ गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट डा. अमरपाल सिंह आनन्द ने एक 3 साल की बच्ची का ऑपरेशन होने से बचा लिया, बीते दिन 8 दिसंबर को बच्ची के माता पिता जो कि भगवानपुर रोड हल्द्वानी के रहने वाले हैं उन्होने बताया कि बच्ची जो कि चाबी के गुच्छे के साथ खेल रही थी और खेलते खेलते उसने अचानक चाबी के गुच्छे को मुँह में डाल दिया और उसे निगल गई।

जिससे परिजन बहुत ही घबरा गये फिर किसी परिचित ने उन्हें तुरन्त श्रीराम हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। जहाँ हॉस्पिटल के वरिष्ठ गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट डा. अमरपाल सिंह आनन्द ने एन्डोस्कोपी करके बच्ची के मुँह से चाबी का गुच्छा निकाल लिया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है और इस प्रकार नन्ही सी बच्ची को ऑपरेशन होने से भी बचा लिया गया।
डा. अमरपाल ने बताया कि छोटे बच्चे सिक्का, पिन, छोटे सेल आदि खेलते समय निगल लेते हैं, उन्होंने कहा कि अभिभावकों को छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और खेलने के लिए ऐसी वस्तुएं नहीं देनी चाहिए।











