उत्तराखण्ड

परिजनों की डांट से नाराज होकर किशोर घर से भागा, पुलिस ने किया सकुशल बरामद

परिजनों की डांट से नाराज होकर 16 साल का किशोर घर में बिना किसी को कुछ बताये भाग गया। परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Ad

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को निवासी कर्णप्रयाग ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 16 साल का नाबालिग बेटा घर से बिना बताए कही चला गया है, सूचना मिलते ही, कर्णप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत गुमशुदा किशोर की तलाश के लिए एक टीम बनाई, टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया और सावन को ग्राम सिरण जाने वाले मार्ग से कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  खनन सामग्री स्टॉक करने के खिलाफ समाजसेवी और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए शांत

किशोर को किया परिजनों के सुपुर्द

पूछताछ के दौरान सावन ने बताया कि वह अपने पिता के डांटने के बाद घर से भाग गया था, जब वो घर से निकला तो गुस्से में था और अपने पिता के क्रोध से बचने के लिए घर से निकल गया। पुलिस ने नाबालिग को उसके माता-पिता को सौंप दिया है. इसके साथ ही सलाह दी है कि वे बच्चे के साथ सहानुभूतिपूर्वक बातचीत करें और उसके व्यवहार का कारण समझने की कोशिश करें।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉