उत्तराखण्डनैनीताल
क्वींस स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव


हल्द्वानी:- नैनीताल रोड स्थित क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक आरपी सिंह, लिली सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर को सजाया गया, साथ ही विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान खाने-पीने के विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहाँ विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स भी लगाए गए, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाना था। विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।










