उत्तराखण्डनैनीताल

आज रात से शुरू होगा काठगोदाम से रानीबाग डामरीकरण कार्य

 यहां काठगोदाम—नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग में काठगोदाम से रानीबाग तक डामरीकरण का कार्य आज रात से शुरू हो जायेगा। दो किमी लंबाई में डामरीकरण का यह काम 25 अक्टूबर तक रात 09 बजे से सुबह 05 बजे तक किया जायेगा।

पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि राष्ट्रीय मार्ग संख्या 87 (नया 109) काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग के कि०मी० 90 एवं 91 (काठगोदाम से रानीबाग) तक 02 कि०मी० लम्बाई में आज 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक रात्रि 09 बजे से प्रातः 05 बजे तक डामरीकरण (BC) का कार्य किया जाना है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉