घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला, पीड़िता को उचित मुआवजा देने की मांग

चमोली में गैरसैंण के रामड़ा तला में घास काट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, ग्रामीणों ने घायल महिला को उचित मुआवजा देने और भालू को क्षेत्र से बाहर करने की मांग वन विभाग से की है।
जानकारी के अनुसार, रामड़ा तला गांव से 200 मीटर की दूरी घास काट रही गंगा देवी (32) को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला व चीख पुकार सुनकर वन पंचायत सरपंच महावीर बिट, निवर्तमान प्रधान रेवती बिष्ट व राकेश बिष्ट व अन्य ग्रामीणों की सहायता से घायल को निजी वाक्षन के माध्यम से सीएचसी गैरसैंण पहुंचाया गया। सीएचसी के अधीक्षक डा. अर्जुन रावत ने कहा पीड़ता के जख्मों से खून का रिसाव नहीं रुकने और गंभीरता को देखते हुए 108 से हायर सेंटर रेफर किया गया। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ को भालू को क्षेत्र से बाहर करने और पीड़िता को मुआवजा देने की मांग की है, रेंजर ने कहा कि विभागीय प्रावधानों के तहत मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित मुआवजा दिया जाएगा।