उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

लापता बिंदुखत्ता निवासी नरेंद्र सिंह खाती का शव बरामद, एक संदिग्ध युवक हिरासत में लिया

रुद्रपुर:- लापता बिंदुखत्ता निवासी नरेन्द्र सिंह खाती का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से बरामद किया है। मृतक एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। नरेंद्र की चाकू मारने के साथ ही गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी बरामद किया है।

बता दें कि, 28 नवंबर से गायब चल रहे बिंदुखत्ता निवासी नरेन्द्र सिंह खाती का शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के जंगल किनारे से बरामद किया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय है। पुलिस टीम ने घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट में जुटी हुई है। पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। बिंदुखत्ता निवासी नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉