उत्तराखण्ड
युवती की फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल कर शादी के लिए बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। सिडकुल की औद्योगिक इकाई में कार्यरत पीड़िता की ओर से तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात राजन तालियान निवासी बाजिदपुर खुर्द खतौली जिला मुजफ्फरनगर से हुई थी, वह उस पर पिछले कई वर्ष से शादी का दबाव बना रहा था। उनके बीच दोस्ती होने के चलते वह अक्सर उसके साथ घूमने आया जाया करती थी। बताया कि इसी दौरान उसने कई फोटो खींचे थे। आरोप है कि अब उन फोटो की बदौलत उसे शादी के लिए दबाव बना रहा है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड किए जा रहे हैं।







