उत्तराखण्ड
निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में चेकिंग अभियान, लाखों की शराब और मादक पदार्थ बरामद

निकाय चुनाव को लेकर पुलिस महानिरीक्षक ने प्रदेश भर में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से बड़ी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय निर्वाचन के दौरान राज्य में लगातार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रहीं है। 24 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चल रहीं चेकिंग के दौरान अब तक 3700 लीटर अवैध शराब और 187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
चेकिंग के दौरान बरामद की गई 3700 लीटर अवैध शराब की कीमत 15 लाख रुपए है. जबकि 187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ की कीमत 6 करोड़ रुपए आंकी जा रही है, इसके साथ ही पुलिस ने 405 मामलों में 2400 लोगों का चालान किया है।







